Sambhal's ATM are not working from Four Days
Sambhal News (Source One India) : संबल जिले में इन दिनों नोटबंदी के दिनों की तस्वीर दिखाई दे रही है। दरअसल जिले के सभी बैंको में 4 दिन से कैश की किल्लत है। कैश न होने से सभी बैंकों के एटीएम पर ताले लटके हुए हैं। लोगों को विड्रॉल से भी कैश नहीं मिल पा रहा है। कैश न मिलने से व्यापारी, किसानों के साथ ईद की तैयारी में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोग भी परेशान हैं। कैश न मिलने से परेशान लोगों का आरोप है की बैंक प्रबंधक संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। जिले में 4 दिनों से बंद पड़े एटीएमों को अभी तक चालू न किए जाने से बैक प्रबंधकों के रवैए को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। आक्रोशित व्यापारियों ने बैंक प्रबंधकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बैंक और एटीएम में कैश की समस्या को दूर करने की मांग की है। स्टेट बैंक के प्रबंधक का कहना है कि आरबीआई से डिमांड के मुताबिक कैश नहीं मिल पा रहा है। आरबीआई को अधिक कैश की डिमांड भेजी गई है।