मारा गया अलकायदा चीफ : संभल का था रहने वाला


आतंकी संगठन अलकायदा का साउथ एशिया चीफ आसिम उमर (सनाउल हक़) को पिछले महीने अफगानिस्तान में मार गिराया गया है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उमर अमेरिका-अफगान सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया है. अलकायदा की साउथ एशिया ब्रांच की साल 2014 में स्थापना से ही उमर इसका प्रमुख है. सूत्रों ने साथ ही बताया कि उसे 23 सितंबर को ढेर कर दिया गया.

बता दें, दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने भी आसिम उमर (सनाउल हक़) को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक केस में भगोड़ा घोषित किया हुआ है. साल 2016 में अल कायदा इंडिया मॉड्यूल के कई आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस चार्जशीट में आसिम उमर उर्फ सनाउल हक़ का नाम भी था. उमर के मारे जाने के बाद से भारतीय एजेंसियां इंटरपोल के संपर्क में हैं. आसिम उमर उत्तर प्रदेश के संभल के दीपा सराय इलाके का रहने वाला था.

(Source NDTV)

यह भी पढ़ें :--

संभल जामा मस्जिद 
ईशान हिलाल
हकीम ज़फर
Powered by Blogger.