मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाज़ी के नाम रहा इंदौर टेस्ट का पहला दिन !


मोहम्मद शमीइमेज कॉपीरइटTWITTER/BCCI

मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज़ 59वें ओवर में 150 रनों पर ढेर हो गई.
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 86 रन बना लिए हैं.
चेतेश्वर पुजारा 43 और मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.
इससे पहले मोहम्मद शमी और दूसरे भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी.

शमी ने तीन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और स्पिनर आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए.
बांग्लादेश की ओर से सबसे ज़्यादा 43 रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम ने बनाए.
उनके अलावा कप्तान मोमिनुल हक ने 37, लिटन दास ने 21 और मोहम्मद मिथुन ने 13 रनों का योगदान दिया. कोई और बांग्लादेशी बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया.

भारतीय क्रिकेट टीमइमेज कॉपीरइटTWITTER/BCCI

सबसे ज़्यादा चर्चा उस गेंद की हो रही है, जिस पर मोहम्मद शमी ने मुशफ़िकुर रहीम को बोल्ड किया. वो गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर पड़ी और तेज़ी से अंदर आई. रहीम ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक मिडल स्टंप उड़ चुका था.
इसके ठीक अगली गेंद पर उन्होंने नए गेंदबाज़ मेहदी हसन के पैरों को विकेटों के सामने फंसा लिया.
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया. रोहित शर्मा महज़ छह रन बनाकर अबू जायद की गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे.
लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाल लिया.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच इंदौर में खेला जा रहा है. टी-20 मैचों में न खेलने वाले विराट कोहली टेस्ट मैचों के लिए टीम में वापस आ गए हैं.
इससे पहले भारत मेहमान टीम को टी-20 सिरीज़ में 2-1 से मात दे चुका है. टी-20 सिरीज़ में विराट कोहली की नामौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी.

(Source BBC)
Powered by Blogger.