History of Jewish Holocaust - हिटलर ने किस तरह मारा था 60 लाख यहूदियों को ?

Jewish Holocaust
Hitler
जर्मनी में हिटलर ने साठ लाख यहूदियों को एकदम गोली मारने के आदेश नहीं दिए थे ! तानाशाही और क्रूरता का जनक हिटलर जर्मनी में अर्थिक मंदी के लिए यहूदियों को कसूरवार समझता था, क्योंकि उनका नियंत्रण कई ज़रूरी व्यवसाय और विशेष क्षेत्रों पर था। उसने अपने जर्मन देशवासियों को भड़काना शुरू किया। उसकी यहूदियों के लिए नफरत इस हद तक थी की  यहूदियों से नागरिकता का अधिकार छीनना चाहता था ! उसका मानना था ऐसा करने से देश में बाकी बचे जर्मन शांति से रहेंगे ! उसने कानून बनाया की जिसका ब्लड जर्मन है उसी को नागरिकता दी जाएगी यह कानून बनाने से पहले उसने सभी यहूदियों को विश्वास में लिया कि यह कानून किसी की नागरिकता नहीं खोएगा मगर इसके बावजूद सभी यहूदियों ने अपनी नागरिकता खोदी और हिटलर के आदेश पर सभी यहूदियों को डिटेंशन कैम्प्स भेज दिया गया ! जहाँ उन सभी यहूदियों पर केस चला ! और उन सभी को नागरिकता विहीन करके कंसंट्रेशन कैम्प्स भेज दिया गया जहाँ सभी यहूदियों से जानवरो की तरह काम लिया जाने लगा ! उसके बाद सबसे आखिर में हिटलर ने जर्मनी में जगह-जगह डेथ कैम्प्स बनवाये और सभी डेथ कैम्प्स में यहूदियों को शिफ्ट किया गया गया ! और आख़िरकार हिटलर के आदेश पर सभी 60 लाख यहूदियों को मौत के घाट उतारा गया ! हिटलर ने यह सब कानून के दायरे में ही किया !

मौलवी इनायत अली खां : सिसौना

Powered by Blogger.