इजरायल ने हिज़्बुल्लाह कमांडर को किया ढेर : Israel–Hezbollah & Palestinian Conflict
Israel–Hezbollah & Palestinian Conflict |
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की धमकी के बाद इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं...बेरूत में हुई इजरायल की एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील मारा गया है...इब्राहिम अकील हिज्बुल्लाह की राडवान फोर्स का कमांडर था...इजरायल डिफेंस फोर्स ने आज बेरूत के दाहियेह इलाके में बड़ा हमला किया था...लेबनान की मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजराइल ने ये हमला F-35 फाइटर जेट्स के जरिए किया...रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया गया, जहां हिजबुल्लाह के लड़ाके मौजूद थे...इससे पहले गुरुवार रात दक्षिण लेबनान पर इजराइल ने 70 हवाई हमले किए थे...ये गाजा युद्ध शुरू होने के बाद इजराइल का लेबनान पर यह सबसे बड़ा हमला है...इजरायल के हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने भी पलटवार किया और उत्तरी इजरायल में 150 से ज्यादा रॉकेट दागे...हालांकि ज्यादातर को आयरन डोम के जरिए रोक दिया गया...कल रात हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह ने इजरायल को कड़े लहजे में धमकी देते हुए कहा था कि इसे जंग का एलान समझा जाए...इजराइल ने इन हमलों के साथ सारी हदें पार कर दी हैं...यह जनसंहार लेबनान के लोगों के खिलाफ इजराइल की जंग की शुरुआत है...................
(Source NDTV NEWS)